शून्यता घेरे है
हर ओर छाए अँधियारे हैं
मन में घहराते काले साए हैं
ना कोइ रोशनी, ना कोई चिराग
निसभ्द, निश्बद
हर दिशा से आहत
मन को तड़पाते मेरे ये विचार हैं
नीरस निर्जीव से मेरे भाव हैं
कुछ उधार की मुस्कान
कुछ उधार के सपने
कब तक मुझे उभार सकेंगें
हर ओर छाए अँधियारे हैं
मन में घहराते काले साए हैं
ना कोइ रोशनी, ना कोई चिराग
निसभ्द, निश्बद
हर दिशा से आहत
मन को तड़पाते मेरे ये विचार हैं
नीरस निर्जीव से मेरे भाव हैं
कुछ उधार की मुस्कान
कुछ उधार के सपने
कब तक मुझे उभार सकेंगें
अब बस
बस अब और नही
ना अब और छटपटाना
ना अब और दिशाहीन भहाव
बस और बस सम्पर्ण
समर्पण इस संघर्ष से
No comments:
Post a Comment